Vivo Y200e 5G Mobile Specification: चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने हाल ही में न्यू स्मार्टफोन Vivo Y200e 5G को लॉन्च कर दिया है। वीवो का यह स्मार्टफोन इकोफाइबर लेदर फिनिशिंग के साथ आता है। जिस कारण यह फोन दिखने में एक दम गदर लुक देता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो अलग-अलग स्टोरेज और रैम वेरिएंट में लॉन्च किया है। पहला 6 GB + 128 GB और दूसरा 8 GB + 128 GB स्टोरेज के साथ आता है। यह न्यू फोन दो कलर जंगल ग्रीन और डेजर्ट गोल्ड ऑप्शन के साथ बाजार में आता है।
Vivo Y200e 5G Mobile Specification
वीवो ने अपनी Y सीरीज को आगे बढ़ते हुए Y सीरीज का एक और दमदार स्मार्टफोन Vivo Y200e 5G को हाल ही में लॉन्च कर दिया है। यह फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह 5G स्मार्टफोन में Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 लेटेस्ट वर्जन दिया गया है। यह स्माटफोन में 50 MP का रियल कैमरा दिया हुआ है। इस फोन में 5000 mAh की शानदार बैटरी दी गई है। यह मोबाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है।
vivo Y200e 5G Mobile Price
Vivo कंपनी इंडिया में हमेशा से बेहतर क्वालिटी के कैमरा वाले फोन्स के लिए जानी जाती है। यह vivo Y200e 5G Phone भारत में 19 फरवरी को लॉन्च किया गया है। इस फोन दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में आता है। पहला 6 GB + 128 GB इस की कीमत ₹19,999 है। और दूसरा 8 GB + 128 GB इस की कीमत ₹20,999 है।
vivo Y200e 5G Mobile Display
Vivo का यह स्मार्ट फोन 120 Hz शानदार रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है। इस फोन में 6.67 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया हुआ है। यह फोन में 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 395ppi शानदार पिक्चर डेंसिटी मिलती है। यह स्मार्टफोन में IP54 टेक्नोलॉजी दी हुई है, जिससे यह फोन वाटर प्रूफ है।
vivo Y200e 5G Mobile Camera
Vivo का नाम हमेशा से भारत में शानदार फोटो क्वालिटी के लिए जाना जाता है। vivo के इस vivo Y200e 5G फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह स्मार्टफोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा वाइल्ड ऐंगल लेंस के साथ और दूसरा सेकेंडरी कैमरा 2 MP डेप्थ लेंस के साथ दिया हुआ है। इसमें 8150 x 6150 पिक्चर रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। यह फोन में डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश जैसे फ्यूचर दिए गए है। इस Phone के फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें 16 MP का प्राइमरी कैमरा वाइल्ड ऐंगल लेंस के साथ दिया गया है। यह फ्रंट कैमरे से 1920×1080 @ 30 fps की वीडियो रिकॉर्ड शानदार क्वालिटी में की जा सकती है।
vivo Y200e 5G Mobile Battery And Charging
Vivo के इस फोन में 5000 mAh की शानदार Li-ion टाइप की बैटरी दी गई है। इसके साथ 44W का चार्जर आता है। जो इस फोन 0% से 32% केवल 15 मिनट में चार्ज कर देगा। इसमें यूएसबी टाइप सी चेजिंग पोर्ट दिया गया है।
vivo Y200e 5G Mobile Storage
यह 5G Mobile 2 स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। पहला 6 GB + 128 GB और दूसरा 8 GB + 128 GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें एक्सट्रनल मेमोरी लगा कर 1TB तक स्टोरेज बड़ा सकते है।
vivo Y200e 5G Mobile Sensors
इस फोन में ऑन स्क्रीन फिंगर प्रिंट सेंसर दिया हुआ है। इसमें और भी कई सेंसर दिए गए है। जैसे लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर कंपास, गायरोस्कोप दिए हुए है।
vivo Y200e 5G Mobile Buy in EMI
Vivo के इस फोन को फ्लिपकार्ट से EMI पर भी खरीद सकते है। यह फोन को 12 महीनो की ईएमआई प्लान पर खरीदना चाहते है। तो इसके लिए आपको हर महीने 1986 रुपए की ईएमआई भरनी होगी। इस फोन को ईएमआई पर लेने पर 24% सालाना का की दर से ब्याज लगेगा।
यह भी पढ़े।