सेल्फी लेने वालों के लिए लांच होने जा रहा OPPO Reno11 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में ज्यादा फ्यूचर

सेल्फी लेने वालों के लिए लांच होने जा रहा OPPO Reno11 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में ज्यादा फ्यूचर 

OPPO Reno11 5G: टेक कंपनी अप भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना 5G फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन 12 जनवरी 2024 को कंपनी लॉन्च करेगी। इस फोन में कैमरा शानदार दिया गया है। जिससे 2X डिजिटल जूम फोटो वीडियो एकदम क्लियर क्वालिटी में क्लिक कर पाएंगे।

OPPO Reno11 5G Display

OPPO Reno11 5G Mobile

ओप्पो कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इस फोन में 394 PPI पिक्सल डेंसिटी मिल जाती है। 

OPPO Reno11 5G Rear Camera

OPPO Reno11 5G Mobile

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो पीछे से दिखने में एकदम प्रीमियम लुक देता है। पहले 50 MP का Ultra-Clear Main Camera with OIS  प्राइमरी कैमरा दिया गया है। दूसरा 32 MP का Telephoto Portrait कैमरा और IMX709 Flagship Sony Sensor दिया गया है। तीसरा 112° Ultra-Wide-Angle कैमरा दिया गया है। इस फोन से एकदम क्लियर क्वालिटी की फोटो और वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकते है।

OPPO Reno11 5G Front Camera

OPPO Reno11 5G Mobile

कंपनी की तरफ से इस फोन के फ्रंट साइड में भी शानदार कैमरा दिया गया है। इस फोन में 32 MP का Ultra-Clear Selfie Camera with AF दिया गया है। जिससे 4k के रिकॉर्डिंग आसानी से की जा सकती है। और इस फोन से सेल्फी भी एकदम क्लियर क्वालिटी में क्लिक की जा सकती है।

OPPO Reno11 5G Battery

इस स्मार्टफोन में 4800 mAh की शानदार बैटरी दी गई है और इस बैटरी को फास्ट चार्ज करने के लिए, इस फोन के साथ 67W का सुपर फास्ट चार्जर दिया गया है। जो इस फोन को मिनट में चार्ज कर देगा। इस फोन में टाइप सी चार्जिंग स्लॉट दिया गया है।

OPPO Reno11 5G General

ओप्पो का स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड है। इस फोन में दो मे नैनो सिम स्लॉट दिए गए है। इस फोन में मेमोरी कार्ड लगाकर एक्सपेंडेबल नहीं किया जा सकता है। इस फोन में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

OPPO Reno11 5G Performance

OPPO Reno11 5G Mobile

इस फोन में पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है जो फोन की स्पीड को एकदम दमदार बनाता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 8200 MT6896Z चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 12 GB की रैम और 256 GB  का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

यह भी पढ़े।

1 thought on “सेल्फी लेने वालों के लिए लांच होने जा रहा OPPO Reno11 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में ज्यादा फ्यूचर ”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top