Ola कंपनी का दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 में होगा लॉन्च: Ola S2 Pro Electric Scooter

Ola कंपनी का दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 में होगा लॉन्च: Ola S2 Pro Electric Scooter 

Ola S2 Pro Electric Scooter : ओला कंपनी ने जिस तरह 2023 में इलेक्ट्रिक स्कूटर के भारतीय मार्केट में धूम मचाई। वैसी धूम 2024 में मचाने की तैयारी में है। फिलहाल ओला कंपनी के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में बिक रहे है। 2023 में ओला कंपनी ने भारतीय इलेक्ट्रिक स्कटूर मार्केट में अपना दबदबा रखा। उसी प्रकार 2024 में भी कंपनी इलेक्ट्रिक स्कटूर मार्केट मे अपना दबदबा रखने के लिए, इलेक्ट्रिक स्कटूर की नई रेंज ज्यादा फ्यूचर के साथ मार्केट लाने की तैयारी मे है।

Ola S2 Pro Electric Scooter कब लॉन्च होगा।

रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि 2024 में ओला कंपनी Ola S2 Pro Electric Scooter को भारतीय बाजार मैं 2024 के शुरुआती महीने में लॉन्च कर सकती है। कम्पनी की और से अभी इसकी ऑफिशियल डेट नही जारी की गई है। 

Ola S2 Pro Electric Scooter की मोटर और रेंज के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी।

Ola S2 Pro Electric Scooter में A5 जेनरेशन की मोटर इन बिल्ड की गई है। जो की यह ज्यादा पावर जेनरेट करेगी। जो कम बैटरी मे ज्यादा चलेगी। इस स्कूटर को सिंगल चार्ज मे 195km चल सकेगी।

Ola S2 Pro Electric Scooter की कीमत और फ्यूचर 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 1.39 लाख रह सकती है। Ola S2 Pro Electric Scooter के फ्यूचर की बात करे तो यह इलेक्टिक स्कूटर 3.2 सकेंड मे 0 से 40km/h कि स्पीड पकड़ लेगी। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 120 km/h देखने को मिल जाएगी। ओला इस स्कूटर मे स्वाइपिन बैटरी दे सकता है। इस एक 8.3 इंच का बड़ा TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले मिल जाएगा। इस स्कूटर मे Wi-fi bluetooth नेवीगेशन के साथ मिल जाता है। इस स्कूटर को आप अपने स्मार्ट फोन से भी कनेक्ट कर सकते हो। इसकी बैटरी को आप 3 घंटे मे पुरा चार्ज कर पाएंगे।

यह भी पढ़े।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top