Kawasaki W175 review: कावासाकी कंपनी भारत में प्रीमियम क्वालिटी की बाइक के लिए मशहूर है। इसी कंपनी की एक बाइक Kawasaki W175 जो अपने धाकड़ लुक के कारण मार्केट में धूम मचा रही है। इस शानदार बाइक की कीमत भी बहुत ही वाजिब है। कावासाकी कंपनी की यह बाइक 177 cc के सुपर पावर इंजन के साथ आती है। कम्पनी की और से इस प्रीमियम Kawasaki W175 bike में बहुत ही शानदार फ्यूचर दिए हुए है। इस लेख में Kawasaki W175 review के बारे जारी जानकारी दी हुई है।
कावासाकी W175 की कीमत
कावासाकी कंपनी ने इस Kawasaki W175 bike को भारतीय मार्केट में कहीं अलग-अलग कलर और 4 वेरिएंटस में आती है। कावासाकी कंपनी ने इस बाइक का शुआती मॉडल 1,59,107 रुपये में बाजार उतारा है। इस बाइक की यह कीमत एक्स शोरूम की है। इसकी कीमत में छोटा बड़ा अंतर शहर और डीलरशिप के आधार पर हो सकता है। इसलिए बाइक खरीदने और अपने शहर की सही कीमत जानने के लिए नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते है। या नजदीकी कावासाकी शोरूम में जा सकते है।
कावासाकी W175 माइलेज
कावासाकी कंपनी के इस शानदार Kawasaki W175 bike के माइलेज 40 kmpl मिलता है। जो प्रीमियम बाइक की रेंज में दूसरी कंपनियों की बाइकस से कहीं ज्यादा है। कावासाकी की राइडर बाइक में 149CC का इंजन दिया हुआ है। जिस कारण नॉर्मल बाइक्स की तुलना में इसका माइलेज छोड़ा कम मिलता है।
Kawasaki W175 review
कावासाकी कंपनी ने इस शानदार सॉलिड Kawasaki W175 bike में दमदार और अत्याधुनिक तकनीक से लेस 177 cc सीसी का धाकड़ इंजन मिलता है। यह इंजन 12.8 बीएचपी की क्षमता के शानदार पॉवर के साथ 7500 rpm की मैक्स पॉवर जनरेट करके देता है। और 13.2 Nm वाले में भी शानदार 6000 rpm की मैक्स टार्क को जनरेट करता है। इस की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए 5 गियर बॉक्स दिए गए है। कंपनी ने इस बाइक की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर बताई हुई है।