Hero Xtreme 125R Price: भारतीय मार्केट ऑटोमोबाइल्स मार्केट में हाल ही में लांच हुई हीरो की यह बाइक Hero Xtreme 125R एकदम धाकड़ लुक के साथ आती है। बाइक रेसिंग बाइक के सेगमेंट में आती है। इस रेसिंग बाइक को 120000 के बजट में लॉन्च किया गया है। और इस बाइक में bs6 का शानदार इंजन दिया गया है। यह रेसिंग बाइक124 सीसी इंजन के साथ आती है।
Hero Xtreme 125R Price
यह रेसिंग बाइक को भारतीय बाजार में दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,10,520 ऑन रोड प्राइस है। और इस रेसिंग बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,15,466 रुपए है। यह रेसिंग बाइक एक बजट बाइक सेगमेंट में आती है।
Hero Xtreme 125R Feature
इस रेसिंग बाइक के फ्यूचर की बात करें तो इस बाइक में शानदार फ्यूचर दिए गए है। हीरो के इस रेसिंग बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर के धाकड़ फ्यूचर से लेस आती है।
Hero Xtreme 125R Engine
हीरो कि यह रेसिंग बाइक को बाहुबली पावर देने के लिए। इस बाइक में 124 सीसी का एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक का BS6 शानदार इंजन दिया हुआ है। और यह इंजन 11.55 PS के साथ में सुपर 8250 rpm की धाकड़ पावर को जनरेट करता है। इस रेसिंग बाइक मैक्स टॉर्क 10.5 Nm के साथ में शानदार 6000 rpm स्टोर पावर को जनरेट करता है। इस बाइक सेगमेंट में फ्यूल के लिए 10 लीटर का का टैंक दिया गया है।
Hero Xtreme 125R Suspension
हीरो के इस सुपर कूल बाइक एक्सट्रीम 125 आर में सस्पेंशन फ्रंट की बात करे तो इसमें कन्वेंशनल फोर्क दिया हुआ है। और वही इसके रियल सस्पेंशन में हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है। इस रेसिंग बाइक में शानदार ब्रेकिंग सिस्टम दिया हुआ है। इस बाइक को सही ढंग से कंट्रोल करने के लिए आगे की और डिस्क ब्रेक दिया गया है। और वही इसके पीछले ब्रेक के लिए ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया हुआ।
Hero Xtreme 125R Rivals
हीरो की इस रेसिंग बाइक का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला बजाज कम्पनी की Bajaj Pulsar NS125, होंडा कम्पनी की Honda SP 125, टीवीएस कम्पनी की TVS Raider 125 की बाइक से होगा।
यह भी पढ़े।
Pingback: यामाहा की ये धाकड़ बाइक घर ले आओ केवल 38,835 Yamaha Fz X review