Ola का सूपड़ा साफ करने आ रहा Gogoro 2 Series Electric scooter, Range 170 km/charge - Khabar mitra

Ola का सूपड़ा साफ करने आ रहा Gogoro 2 Series Electric scooter, Range 170 km/charge

Gogoro 2 Series Electric Scooter: गोगोरो कंपनी की भारतीय बाजार में 2024 के अंदर दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला ओला के s1 pro से होगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में एक के बाद एक कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर इको फ्रेंडली होते है। जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचते है। और इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए जा रहे एंड्रॉयड फ्यूचर भी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के आकर्षण का कारण बन रहे है।

Gogoro 2 Series Electric Scooter Specifications

Gogoro 2 Series Electric Scooter Range

गोगोरो कंपनी कि और से इलेक्ट्रिक स्कूटर मे शानदार पॉवर फुल मोटर 7kW की दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्कूटर रिवर्स का फ्यूचर भी मिल जाता है। गोगोरो के इस स्कूटर में इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Combi Brake सिस्टम दिया गया है। इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन की बात करें तो दिखने में एकदम गदर लुक देती है।

Gogoro 2 Series Electric Scooter Features

Gogoro 2 Series Electric Scooter Range

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्माटफोन ऐप कनेक्टिविटी के साथ आता है। एंड्राइड ऐप्स स्कूटर से ऑन किया जा सकता है। और कॉलिंग मैसेज भी देख पाएंगे। स्कूटर की बैटरी लो होने पर इस ऐप में लो बैटरी अलर्ट भी आ जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। इसमें USB चार्जिंग पॉइंट दिया गया है। जिससे फोन को चार्ज किया जा सकता है।

Gogoro 2 Series Electric Scooter Range

Gogoro 2 Series Electric Scooter Range

किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है उसकी रेंज जो की बैटरी पर निर्भर करती है। अगर बैटरी की परफॉर्मेंस शानदार है। तो उसकी रेंज भी धाकड़ मिलती है। कम्पनी की और से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 170km/charge की रेंज दी गई है। जो की काफी कूल परफॉर्मेंस के साथ आती है।

Gogoro 2 Series Electric Scooter Price

गोगोरो कंपनी की ओर से अभी ऑफिशल रूप से इसकी लांचिंग और प्राइस को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं कि है। लेकिन मशहूर ऑटोमोबाइल्स BikeDekho वेबसाइट के अनुसार इसकी एक्सपेक्टेड लॉन्चिंग Nov, 2024 मैं हो सकती है। और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत Rs.1.50 (Lakh Estimated) रह सकती है।

यह भी पढ़े।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top