Bajaj Pulsar 2024 New Model: बजाज ऑटो कंपनी ने अपनी धाकड़ बाइक Bajaj Pulsar N150 2024 के अपग्रेडेड वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस शानदार बाइक दो वेरिएंट्स को बाजार में उतारा है। यह बाइक की शुरुआती वेरिएंट्स Bajaj Pulsar N150 कि कीमत 1.18 lakh (Ex Showroom Price) रुपये है। बजाज कंपनी इस बाइक के टॉप वैरियंट में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फ्यूचर के साथ आती है।
Bajaj Pulsar 2024 New Model Price
बजाज ऑटो कंपनी ने अपनी शानदार बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक में कई मोडिफिकेशन और फ्यूचर दिए है। यह Bajaj Pulsar N150 2024 देश के सभी डीलरशिप के शोरूम पर उपलब्ध है। बजाज ऑटो कंपनी ने इस धाकड़ बाइक को दो वेरिएंट में बाजार में उतारा है। इस Bajaj Pulsar N150 2024 बाइक की कीमत 1.18 lakh (Ex Showroom Price) रुपये है। और दूसरे वेरिएंट Bajaj Pulsar N160 2024 कि कीमत 1.30 lakh (Ex Showroom Price) रुपये है।
Bajaj Pulsar 2024 New Model Milega
बजाज ऑटो कंपनी की Bajaj Pulsar 2024 New Model Milega का कम्पनी ने दावा किया है। की यह दोनो वेरिएंट्स N160 और N160 मे 45-50 kmpl का सुपर माइलेज मिलता है। बजाज कंपनी ने इन दोनों बाइक्स के Bajaj Pulsar N150 2024 New Model और Bajaj Pulsar N160 2024 New Model मैं डिजाइन और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Bajaj Pulsar 2024 New Model Futures
बजाज कंपनी ने न्यू मॉडल के टॉप वेरिएंट्स मे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया हुआ है। यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के फ्यूचर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के द्वारा बजाज राइडर अप से कनेक्ट किया जा सकता है। इस बाइक के हैंडल पर लगे स्विच से बाइक चलाते समय ही कॉल रिसीव किया जा सकता है। इसके साथ ही डिस्प्ले पर फोन की बैटरी और मोबाइल नेटवर्क की स्थिति को देखा जा सकता है। बजाज की इस न्यू बाइक में डिस्प्ले पर ही गियर की रियल स्थिति और स्पीडोमीटर को डिजिटल रूप में देखा जा सकता है।
Bajaj Pulsar 2024 New Model Engine
Bajaj Pulsar N150 2024 New Model Engine: इस शानदार बाइक को पावर देने के लिए 149.68 cc का धाकड़ सिंगल सिलेंडर इंजन दिया हुआ है। यह 14.3 hp की सुपर मैक्स पावर और इसके साथ 13.5 Nm की पीक टॉर्क को जनरेट करता है। बजाज की बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए हुए है।
Bajaj Pulsar N160 2024 New Model Engine: इस बाइक की धाकड़ इंजन परफॉर्मेंस के लिए। इसमे 165 cc का सिंगल सिलेंडर के साथ जोरदार इंजन दिया गया है। यह इंजन 17 hp की सुपर मैक्स पावर और 14.3 Nm कि पीक टॉर्क को जनरेट करता है। यह Bajaj Pulsar New Model 2024 मैं 5 स्पीड गियरबॉक्स बॉक्स दिए हुए है।
Bajaj Pulsar 2024 New Model N150 & N160 Suspension And Brake
बजाज की दोनों बाइक में कंफर्ट रीडिंग के लिए फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिया हुआ है। और रियर मोनोशॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन पीछे की साइड मे दिया गया है। इस न्यू मॉडल N150 में सिंगल-चैनल ABS के साथ सुपर 240 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है। और इसके रियर ब्रेकिंग सिस्टम मे 130 mm डिस्क ब्रेक दिया हुआ है। बजाज की न्यू धाकड़ प्लसर N160 डुअल चैनल ABS के साथ शानदार 300 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया हुआ हैं।
Bajaj Pulsar 2024 New Model Rivals
Bajaj Pulsar 2024 के वेरिएंट्स N150 और N160 का मुकाबला भारतीय बाजार मे होंडा कंपनी की होंडा युर्निकॉन, टीवीएस की टीवीएस अपाचे RTR 160 4V और सुजुकी की जिक्सर से होगा।
Bajaj Pulsar 2024 N150 EMI PLAN
इस N150 बाइक को emi पर खरीदने के लिए, 13894 रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा। और हर महीने 4014 रुपये की EMI भरनी होगी, 36 महीनो तक यह हर महीने भरनी होगी। इस लोन का इंटरेस्ट रेट 9.7 रहने वाला है।
यह भी पढ़े।