Best Gaming Phone Under 15000: Gaming Phone लेने की सोच रही है। तो गेमिंग फोन लेने से पहले जांच कर ले की वह सारे फ्यूचर जो गेमिंग फोन में होने चाहिए। वह उस फोन में है या नहीं। Gaming Phone लेते समय उसे फोन के प्रोसेसर, रैम, रोम, बेटरी, रिफ्रेश रेट के बारे मे अच्छी तरह से जांच कर हि लेना चाहिए। आइए जानते है आज के लेख मे Best Gaming Phone Under 15000 के बारे मे सारी जानकारी।
Best Gaming Phone Under 15000
इन स्मार्टफोन की डिजाइन और फ्यूचर कमाल के दिए हुए हैं। यह स्मार्टफोनस मे शानदार हाई स्पीड प्रोसेसर दिया गया है। जिस कारण इन स्मार्टफोन में गेम खेलते समय फोन हैंग नहीं होगा। 2024 के अंदर आप अगर एक बेस्ट गेमिंग फोन 15000 के बजट में लेना चाहते है। तो यह सारे फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते है।
Tecno Spark 20
Tecno Spark 20 Display
टेक्नो कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया हुआ है। यह डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन मे बेज़ेल लेस विथ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है।
Tecno Spark 20 Camera
टेक्नो के इस फोन में ड्यूल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 50 MP का रियल प्राइमरी कैमरा वाइड एंगल लेंस के साथ दिया हुआ है। और दूसरा 0.2 MP का कैमरा दिया हुआ है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा वर्ल्ड एंगल लेंस के साथ दिया गया है। यह फुल एचडी क्वालिटी में 30 fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएगा।
Tecno Spark 20 Battery
टेक्नो की और से इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। जो Gaming Phone के लिए इंपॉर्टेंट होती है। इस फोन के साथ 18 वोट का फास्ट चार्ज दिया गया है। हरीश मोबाइल को चार्ज करने के लिए C- टाइप चार्जिंग पोर्ट दिया हुआ है।
Tecno Spark 20 Storage
टेक्नो इस फोन में 8GB की रैम की गई है और इसके साथ ही 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्टफोन में मेमोरी कार्ड लगाकर एक्सटर्नल स्टोरेज को 1tb तक बढ़ाया जा सकता है।
Tecno Spark 20 Performance
टेक्नो के इस स्मार्टफोन में शानदार प्रोसेस दिया हुआ है। यह फोन में मीडियाटेक हेलियो G85 का धाकड़ प्रोसेसर दिया हुआ है जिससे इस फोन में गेम खेलते समय कोई दिक्कत नहीं होगी।
Tecno Spark 20 Price
टेक्नो का यह Tecno Spark 20 स्मार्टफोन भारत में 2 फरवरी 2024 को लांच हुआ था। टेक्नो की स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में 10,499 रखी गई है। यह टेक्नो का स्मार्ट फोन Best Gaming Phone Under 15000 2024 की लिस्ट मे नंबर 1 पर है।
Realme C53
Realme C53 Display
रियलमी की शानदार फोन के अंदर आईपीएस एलसीडी का 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया हुआ है। यह डिस्प्ले 90 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच के साथ बेज़ल-लेस के साथ मे आता है।
Realme C53 Camera
रियलमी रियलमी की इस घर से फोन के अंदर सुपर डुपर कैमरा दिया हुआ है। इस फोन में 108 MP का प्राइमरी कैमरा वाइड एंगल लेंस के साथ दिया गया है। इस कमरे से 10x जूम क्लियर क्वालिटी में फोटो क्लिक की जा सकती है। इस फोन में फ्रंट कैमरा 8MP का दिया हुआ है। और स्क्रीन फ्लैशलाइट का ऑप्शन दिया गया है।
Realme C53 Battery
स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन के साथ 18 वाट का फर्स्ट चार्ज दिए गए हैं। यह फोन यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है।
Realme C53 Storage
इस स्मार्टफोन की शानदार परफॉर्मेंस के लिए रियलमी कंपनी की तरफ से 4GB की रैम इस फोन के अंदर दी हुई है। और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2tb तक का स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। इस फोन को तीन वेरिएंट6 GB + 64 GB,4 GB + 128 GB,6 GB + 128 GB के अंदर बाजार में लॉन्च किया गया है
Realme C53 Performance
रियलमी के इस स्मार्टफोन में शानदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें यूनिसोक T612 प्रोसेसर दिया हुआ है। यह फोन Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Realme C53 Price
यह फोन भारतीय बाजार में तीन अलग-अलग वेरिएंट के साथ मौजूद है। इसके 6 GB + 64 GB की कीमत ₹ 9,398 है।, 4 GB + 128 GB की कीमत ₹8,888, 6 GB + 128 GB की कीमत ₹10,047 है।
Realme 11x 5G
Realme 11x 5g Display
रियलमी कंपनी में Realme 11x 5g इस फोन में आईपीएस एलसीडी का 6.72 इंच का डिस्पले दिया हुआ है। यह फोन 120 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन की 392 ppi की पिक्सल डेंसिटी दी गई है। इस शानदार फोन में 680 nits का ब्राइटनेस दिया गया है।
Realme 11x 5g Camera
दिल का यह Realme 11x 5g mobile मे ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में रियल कैमरा कि बात करे तो प्राइमरी कैमरा 64 MP का वाइल्ड एंगल लेंस के साथ दिया हुआ है। और सेकेंडरी कैमरा 2 MP का डिपथ लेंस की साथ दिया गया है। इस फोन में फ्रंट कैमरा 2 MP का वाइल्ड एंगल लेंस के साथ दिया गया है।
Realme 11x 5g Battery
रियलमी के फोन 5000 mAh की बैटरी दी गई। यह बैटरी Li-Polymer की है। इस फोन के साथ 33 वोट का सुपर फास्ट चार्जर दिया हुआ है। जो इस फोन को 29 मिनट में 0% से 50% कर देगा।
Realme 11x 5g Storage
रियलमी के इस फोन में 6GB की रैम दी गई है। और इसकी शादी 128 बीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया हुआ है। इस फोन में 2 tb तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
Realme 11x 5g Performance
रियलमी के इस फोन में मीडियाटेक का शानदार प्रोसेसर दिया हुआ है। यह फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 प्लस का धाकड़ प्रोसेसर दिया हुआ है। जो गेमिंग को आसान बनाता है।
Realme 11x 5g Price
रियलमी के दो वेरिएंट भारतीय बाजार में उपलब्ध है। जिसकी पहले वेरिएंट 6 GB + 128 GB की कीमत ₹13,599 है। और दूसरा वेरिएंट 8 GB + 128 GB की कीमत ₹15,819 है।
Poco X5
Poco X5 Display
पोको के इस Poco X5 Mobile Phone मैं 6.67 इंच का सुपर अल्मोड़ डिस्प्ले दिया हुआ है। इसमे 395 PPI पिक्चर डेंसिटी दी गई है। यह फोन 120 Hz की शानदार रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Poco X5 Camera
poco के इस Poco X5 Mobile Phone मे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है। इस फोन मे प्राइमरी कैमरा 48 MP वाइल्ड एंगल लेंस और 10 X ज़ूम के साथ आता है। सेकेण्डरी कैमरा 8 MP का अल्ट्रा वाइल्ड एंगल लेंस के साथ आता है। और इसके साथ हि 2 MP का माइक्रो लेंस आता है। इसमे डबल एलीडी लाइट दी हुई है। इस फोन मे 16 MP का वाइल्ड एंगल लेंस के साथ फ्रंट कैमरा दिया हुआ है।
Poco X5 Battery
Poco X5 Smart Phone मे 5000 mAh की शानदार बेटरी दी हुई है। और इस फोन के साथ 33वोट का फास्ट चार्जर दिया गया है। यह फोन मे चार्जिंग पोर्ट टाइप सी दिया हुआ है।
Poco X5 Storage
Poco X5 Smart Mobile मे 6 GB की धाकड़ रेम दी हुई है। यह फोन 128 GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जिसे 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह gaming phone के हिसाब से शानदार है।
Poco X5 Performance
Poco X5 मोबाईल मे शानदार प्रोसेसर दिया हुआ है। यह फोन मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 का धाकड़ प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Poco X5 Price
यह POCO X5 Price in India की बात करे तो बाजार मे इसके दो वेरियन्ट है। पहला 6 GB + 128 GB जिसकी कीमत ₹13,999 है। और दूसरा 8 GB + 256 GB इसकी कीमत ₹15,840 है।
यह भी पढ़े।