Hero Mavrick 440 Bike Price: भारतीय बाजार मे हीरो मोटर कम्पनी नई मैवरिक 440 बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में है। हीरो की यह बाइक लाजवाब लुक के साथ बाजार मे आने वाली है। यह बाइक 440 सीसी के शानदार सेगमेंट मे लॉन्च होने वाली एक सुपर कूल बाइक है। यह बाइक को Feb 2024 (Expected Launch) मे लॉन्च किया जा सकता है। इस धाकड़ बाइक की कीमत 1,80,000 – ₹ 2,00,000 (Estimated Price) रह सकती है।
Hero Mavrick 440 Bike Price
हीरो मोटर की यह न्यू बाइक भारत में शानदार फ्यूचर और स्पेसिफिकेशन के साथ बाजार में आने वाली है। न्यू बाइक 440 सीसी के शानदार इंजन के साथ मार्केट में दहाड़ करने को तैयार है। भारत में इस Hero Mavrick 440 Bike Price शानदार बाइक की कीमत 1,80,000 – ₹ 2,00,000 (Estimated Price) रह सकती है।
Hero Mavrick 440 Bike Specifications
हीरो के इस Hero Mavrick 440 Bike मे कई फ्यूचर दिये हुए है। इस बाइक मे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल फ्यूल गेज, कॉल और एसएमएस अलर्ट, स्टेण्ड अलार्म, डिजिटल टैकोमीटर, और लॉ फ्यूल अलर्ट के साथ कई शानदार फ्यूचर दिये गये है। जो आपकी राइड को और आसान बनाने का काम करते है। यह मैवरिक 440 बाइक मोबाईल ऐप कनेक्टिविटी के जरिये फोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इस बाइक मे जीपीएस नेवीगेशन दिया हुआ है। यह बाइक मे यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
Hero Mavrick 440 Bike Suspension And Brake
हीरो की इस धाकड़ बाइक मे फ्रंट सस्पेंशन आगे की और टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और बाइक के पीछे की साइड मे हाइड्रोलिक रियर ट्विन शॉक्स स्विंगआर्म माउंट सस्पेंशन दिया गया है। इस बाइक मे ड्यूल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम दिया हुआ है। बाइक के फ्रंट मे डिस्क ब्रेक दिया गया है। यह फ्रंट ब्रेक साइज 320 mm का दे रखा है। हीरो के इस बाइक मे रियर ब्रेक टाइप मे भी डिस्क ब्रेक दिये हुए है। यह रियल ब्रेक साइज 240 mm का दिया हुआ है। इस मैवरिक 440 बाइक मे व्हील टाइप स्पोक दिये हुए है। यह बाइक मे ट्यूबेड टायर हुए है।
Hero Mavrick 440 Bike Engine
मैवरिक 440 बाइक मे हीरो कम्पनी की और से 440 सीसी का तगड़ा इंजन दिया हुआ है। यह बाइक 27 bhp के साथ 6000 rpm की मैक्स पावर को जनरेट करती है। इस बाइक मे 36 Nm के साथ मे 4000 rpm टॉर्क मैक्स को जनरेट करता है। यह बाइक मे 6 मेनुअल स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। और इसके साथ हि इस बाइक मे एक सिलेंडर दिया हुआ है। इस बाइक मे 13.5 लीटर की फ्यूल टेंक दिया गया है।
Hero Mavrick 440 Bike Rivals
हीरो की इस मैवरिक 440 बाइक के भारत मे लॉन्च होते ही इसका सीधा मुकाबला यामाहा कंपनी की यामाहा एमटी, यामाहा R15S और रॉयल रोल्स की रॉयल एनफील्ड क्लासिक, रॉयल एनफील्ड बुलेट को मार्केट मे कड़ी टक्कर देगी।
Hero Mavrick 440 Bike Launch Date In India
हीरो की नई Mavrick 440 Bike को भारतीय बाजार मे 15 Feb 2024 (expected Date) को लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कम्पनी ने इसकी लॉचिंग डेट को लेकर अभी कोई डेट जारी नही की है। इस बाइक को भारत मे 1,80,000 – ₹ 2,00,000 की कीमत मे लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़े।