108 MP का धांसू कैमरा जो सभी की बैंड बजा देगा, Honor X9B Phone Review

108 MP का धांसू कैमरा जो सभी की बैंड बजा देगा, Honor X9B Phone Review

Honor X9B Phone Review: चाइनीज टेक कम्पनी Honor साल के शुरुआती महीनो में धमाल मचा रही है। इस स्मार्ट फोन Honor X9B में धाखड़ कैमरा दिया गया। इस मोबाईल में शानदार बैटरी दी गई है। जिस कारण सिंगल चार्ज में ज्यादा फोन का यूज कर पाएंगे।

Honor X9B Phone Display 

Honor X9B Phone Review

होनर के इस Honor X9B Phone Review स्मार्ट फोन में एमोलेड का 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ काम करता है। इस फोन में 1200 निड्स की क्वालिटी का ब्राइटनेस दिया हुआ है। इसमें 429 ppi की पिक्सल डेंसिटी दी गई है।

Honor X9B Phone Rear Camera & Front Camera

Honer कम्पनी की और से इस Honor X9B Phone Review मोबाईल में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है। जो इसके बेक साइड के डिजाइन को काफी शानदार लगता है। इसमें 108 MP का वाइल्ड ऐंगल 8X जूम के साथ दिया हुआ है।वही सेकेंडरी कैमरा 5 MP का अल्ट्रा वाइल्ड ऐंगल के साथ दिया गया है। और इसके साथ में 2 MP माइक्रो लेंस दिया हुआ है।

Front Camera: कम्पनी ने इस स्मार्ट फोन में 16MP का प्राइमरी कैमरा वाइल्ड ऐंगल लेंस के साथ दिया गया है। जिसका यूज सेल्फी खींचने और वीडियो कॉल करने में होता है।

Honor X9B Phone Battery

होनर के इस मोबाईल में बैटरी शानदार दी हुई है। जिस कारण फोन को सिंगल चार्ज करने के बाद ज्यादा समय तक चल पाएगा। इसमें 5800 mAh की बैटरी दी हुई है। इस Honor X9B Phone Review मोबाईल के साथ में 35W का चार्जर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया हुआ है।

Honor X9B Phone Storage

Honar के इस Honor X9B Phone Review स्मार्ट फोन में 8GB की रैम दी हुई है। और इसमें 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज का ज्यादा होना आज के समय में जरूरी है।

Honor X9B Phone launch date in india

होनर कम्पनी के इस Honor X9B Phone Review मोबाईल को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर अभी ऑफिसियल डेट नही आई है। लेकिन टेक की महशूर वेबसाइट Mobiles 91 के अनुसार इस स्मार्ट फोन को कम्पनी 15 फरवरी 2024 को लॉन्च कर सकती है।

Honor X9B Phone Sensors

इस मोबाईल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जो ऑन स्क्रीन पर रहने वाला है। यह फिंगरप्रिंट सेंसर ऑप्टिकल सेंसर रहने वाला है। इसके साथ ही इसमें लाइट सेंसर, कैंप्रेस सेंसर भी दिया हुआ है।

Honor X9B Phone Review General

इस Honor X9B Phone Review फोन में Android v13 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस मोबाईल में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का तगड़ा प्रोसेसर दिया हुआ है। जो इस मोबाईल की परफोर्मेस को काफी शानदार बनाता है। यह फोन इंडिया में 5G सपोर्ट के साथ रहने वाला है।

यह भी पढ़े।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top