Bajaj Chetak Premium Electric scooter 2024: अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च हो चुका है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4200 watt BLDC मोटर दी गई है। बजाज चेतक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने में 4.3 घंटे का समय लगेगा
Launch Date Bajaj Chetak Premium Electric scooter 2024
बजाज कंपनी अपना अब तक का सबसे दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय इलेक्ट्रिक मार्केट में लॉन्च करने जा रहे हैं इस Bajaj Chetak Premium Electric scooter 2024 इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला इथेर और ओला कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। बजाज अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर 9 जनवरी को अपने ग्राहकों के सामने पेश करेगा।
Bajaj Chetak Premium Electric scooter 2024 battery
बजाज कंपनी इस Bajaj Chetak Premium Electric scooter 2024 में पहले से ज्यादा पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया है। जिससे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में भी बढ़ोतरी हुई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.2 kWh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
Bajaj Chetak Premium Electric scooter 2024 Range
बजाज कंपनी इस Bajaj Chetak Premium Electric scooter 2024 मैं बैटरी अपडेट करने के कारण इसकी रेंज भी बड़ी है इस प्रीमियम मॉडल में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 127 किमी सिंगल चार्ज में चल पाएगी।
Bajaj Chetak Premium Electric scooter 2024 Buy EMI
Bajaj Chetak Premium Electric scooter 2024 की प्राइस 1,50,314 रुपए है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर खरीदते है, तो 15000 का डाउन पेमेंट देना होगा। और हर महीने 4,347 रुपए महीने की ईएमआई 36 महीनो तक भरनी होगी।
Bajaj Chetak Premium Electric scooter 2024 Future
बजाज चेतक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 मैं डिजिटल नेवीगेशन स्क्रीन दी गई है जिससे पूरे स्कूटर को कंट्रोल किया जा सकता है। इस नेविगेशन मे बैटरी परसेंटेज, डिजिटल घड़ी, के फ्यूचर दिए गए हैं। इस Bajaj Chetak Premium Electric scooter 2024 को आप अपने स्मार्टफोन से ऑन-ऑफ कर पाएगा।
यह भी पढ़े।
Pingback: 3 रुपये मे चलेगी 100 किलो मीटर ये इलेक्टिक bike Motovolt Urbn e-Bike