OnePlus 12 5G: टेक कम्पनी वनप्लस भारतीय बाजार में इस शानदार फोन को लॉन्च करने की तैयारी मे है। इस फोन के कैमरा और बैटरी बहुत हि दमदार है। इस फोन का प्रोसेसर भी एक नंबर है।
OnePlus 12 5G Display
वनप्लस के इस फोन में 6.82 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। इस फोन में 120Hz का तगड़ा रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है। इस फोन की मजबूती के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिला ग्लास दिया गया है। इस फोन में पिक्सल डेंसिटी 510 PPI दी गई है।
OnePlus 12 5G Camera
वनप्लस के इस फोन में जोरदार कैमरा क्वालिटी दी गई है जिससे वीडियो और इमेज बढ़िया क्वालिटी में क्लिक कर सकते हैं। वनप्लस के इस OnePlus 12 5G फोन में प्राइमरी कैमरा 50 MP का वाइल्ड एंगल के साथ दिया गया है। इसमें एक सेकेंडरी कैमरा 48 MP का अल्ट्रा वाइल्ड दिया गया है। इस फोन में तीसरा कैमरा 64 MP के टेलिफोटो लेंस के साथ आता है। इस कमरे से 3X क्लियर फोटो वीडियो बन पाएंगे। इस फोन में अच्छी क्वालिटी की इमेज क्लिक करने के लिए CMOS image sensor दिया गया है।
इस फोन के फ्रंट कैमरा भी बढ़िया क्वालिटी का दिया गया है जिससे इमेज और वीडियो अच्छी क्वालिटी में रिकॉर्ड किया जा सकते हैं। इस फोन में 32 एमपी का वाइड एंगल फ्रंट लेंस का कैमरा दिया गया। इस कमरे की फोकस लेंथ 21 mm दी गई है।
OnePlus 12 5G Processor
इस फोन की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में दमदार प्रोसेसर दिया गया है। जिससे यह फोन बहुत ही स्मूथ चलेगा। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का शानदार चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है जिससे इस फोन में गेमिंग कर सकते हैं और यह फोन हैंग और गर्म भी नहीं होगा।
OnePlus 12 5G Battery
इस फोन बैटरी लंबे समय तक चले इसके लिए इस में 5400 mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी नो रिमूवल रहेगी। जो Li-Polymer की रहेगी। इस फोन मे आप लम्बे समय तक गेम पाएंगे। क्युकी इसकी बैटरी लाइफ ज्यादा दी गई है।
OnePlus 12 5G Charger
इस फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए इस फोन के साथ 100W का चार्ज दिया गया है। जो इस फोन को केवल 26 मिनट में 0 से 100% चार्ज कर देगा। यह फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। और वायरलेस चार्जिंग से यह फोन 0 से 100% चार्ज होने मे 55 मिनट का समय लगेगा। इस फोन को चार्ज करने के लिए USB TYPE-C पोर्ट दिया गया है।
OnePlus 12 5G Launch Date in India
वनप्लस कंपनी ने इस फोन को लॉन्च करने की ऑफिशियल डेट सोशल मीडिया पर बताई है। सोशल मिडिया प्लेटफॉम X पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उसके के अनुसार इंडिया में यह फोन 23 जनवरी 2024 को लॉन्च करेगी।
OnePlus 12 5G Price in India
वनप्लस कंपनी की ओर से अभी इस फोन की प्राइस नही बताई गई है। लेकिन महसूर टेक वेबसाइट 91Mobiles कि और से इसकी प्राइस 50690 लगभग बताई गई है।
OnePlus 12 5G Specification
इस फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14 दिया गया है। इस फोन में 12 Gb की रैम के साथ 256 Gb का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह फोन 5G सपोर्टेड रहने वाला है फोन इसलिए इस फोन में आप 5G नेटवर्क को यूज कर पाएंगे। इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, हॉटस्पॉट, भी दिया गया है।
OnePlus 12 5G Rivals
इस फोन के इंडिया में लॉन्च होते ही इसका सीधा मुकाबला IQOO 12 5G, Xiaomi 14 Pro और vivo X100 Pro 5G से होगा। इस तीनो स्मार्ट फोन की कीमत लगभग समान है। और यह तीनो फोन 5G है।
OnePlus 12 5G Sensors
इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फिंगरप्रिंट सेंसर ऑन स्क्रीन रहने वाला है। इसके साथ हि इस फोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास सेंसर भी दिया गया है। जिसका आप अलग अलग तरीको से यूज कर पाएंगे।
OnePlus 12 5G Review
इस फोन मे प्रोसेसर बहुत हि बड़िया दिया गया है। जिस कारण इस फोन की परफॉर्मस शानदार मिल जाती है। इस फोन के बैक मे ट्रिपल कैमरा दिए गये है। जिस कारण इमेज और विडिओ की क्वालिटी जोरदार मिल जाती है।
यह भी पढ़े।
- Redmi Note 13 Pro Plus 5G 4 जनवरी 2024 को होगा लॉन्च, 200 MP का कैमरा 120W का चार्जर मिलेगा।
- Realme GT Neo 6 Release Date: टेक कंपनी रियलमी का धासु फोन होने वाला है जल्द लॉन्च फ्यूचर प्राइस जानकर हो जाएंगे हैरान
- Honor 90 GT Launch Date in India, 50 MP के शानदार कैमरे के साथ मार्केट मे आ रहा है ये जोरदार स्मार्टफोन
Pingback: आग लगाने Infinix Smart 8 यह फोन हो रहा लॉन्च कीमत सिर्फ ₹8,490