Lava का गरीबों के लिए शानदार फोन होगा लॉन्च, Lava Blaze Curve 5G Mobile Launch Date in India

Lava का गरीबों के लिए शानदार फोन होगा लॉन्च, Lava Blaze Curve 5G Mobile Launch Date in India

Lava Blaze Curve 5G Mobile Launch Date in India: भारतीय टेक कंपनी लावा जल्द ही भारत में Lava Blaze Curve 5G Mobile को लॉन्च करने की तैयारी में है। Lava के इस स्मार्ट फोन के लीक सामने आए है। जिसके मुताबिक यह फोन में 14GB की रैम, 5000 mAh की बैटरी, 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी। यह स्मार्टफोन शानदार कैमरा दिया जाएगा। जिससे क्लियर क्वालिटी में फोटो और वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते है। आज इस लेख में Lava Blaze Curve 5G Mobile Launch Date in India और Specification के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

Lava Blaze Curve 5G Mobile Specification

Lava के इस Smart Phone के स्पेसिफिकेशन के बारे बात करे तो यह फोन Android v13 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 का शानदार प्रोसेसर दिया हुआ है। इस फोन बाजार में तीन कलर ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा। जिसमे ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन कलर ऑप्शन रहेंगे। यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 MP का दिया जायेगा। इस Smart Phone में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। यह Smart Phone में साइड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया जायेगा।

Lava Blaze Curve 5G Mobile Display

Lava Blaze Curve 5G Mobile Launch Date in India

Lava Blaze Curve 5G Mobile में AMOLED टाइप का शानदार डिस्प्ले दिया जायेगा। इसमें 6.78 का बड़ा डिस्प्ले 120 Hz की शानदार रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह 1080 x 2460px रेजोल्यूशन और 396ppi की धाकड़ पिक्सेल डेंसिटी मिलती है। इसमें पंच होल टाइप का शानदार Curved डिस्प्ले दिया जायेगा। यह फोन का डिस्प्ले 950 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस मिल जाती है। इसके साथ ही इस फोन में HDR10+ का स्पोर्ट भी दिया गया है।

Lava Blaze Curve 5G Mobile Camera

Lava Blaze Curve 5G Mobile Launch Date in India
Lava Blaze Curve 5G Mobile Launch Date in India

Lava का यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है। इस फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा वाइल्ड ऐंगल लेंस के साथ, सेकेंडरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइल्ड ऐंगल लेंस के साथ, और टेट्रियरी 2MP का माइक्रो लेंस के साथ आएगा। यह फोन में सीएमओएस छवि सेंसर, ऑटो फ्लैश जैसे कई फ्यूचर्स दिए जायेंगे। वही इस फोन के फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। जिससे अच्छी क्वालिटी में फोटो और वीडियो को रिकॉड किया जा सकेगा। और फ्रंट कैमरा से वीडियो कॉल पर बात भी की सकती है।

Lava Blaze Curve 5G Mobile Battery And Charger

यह स्मार्टफोन में 5000 mAh की शानदार बैटरी दी गई है। इस फोन में ली-पोलिमर टाइप की बैटरी दी हुई है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ में 18W का फास्ट चार्जर दिया जायेगा। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

Lava Blaze Curve 5G Mobile Ram And Storage

स्टोरेज और रैम फोन की स्पीड को फास्ट रखते है। और गेम खेलते समय भी फोन हेग नही होता अगर उसमे स्टोरेज और रैम अच्छी है। लावा के यह फोन में 8GB की रैम दी जाएगी। इस में 128GB का इंटर्नल स्टोरेज दिया जाएगा। इसके साथ ही स्टोरेज को 1TB तक बड़ाया जा सकता है।

Lava Blaze Curve 5G Mobile Sensors

लावा के इस फोन में साइड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया जायेगा। इसके साथ ही इसमें कई और भी शानदार फ्यूचर्स दिए जायेंगे जैसे की लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर।

Lava Blaze Curve 5G Mobile Launch Date in India And Price

इस स्मार्टफोन के Lava Blaze Curve 5G Mobile Launch Date in India की बात की जाए तो यह स्मार्ट फोन को लेकर अभी तक कम्पनी के द्वारा कोई आधिकारिक खुलासा नही किया गया है। लेकिन लावा स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है, महशूर टेक वेबसाइट का मानना है की यह फोन को मार्च 2024 के दूसरा सप्ताह (11 March 2024 Unofficial) को लॉन्च कर सकती है। इस फोन के कीमत ₹16,999 लगभग रह सकती है।

यह भी पढ़े।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top