Kawasaki Z650RS Price In India: भारतीय बाजार में Kawasaki Z650RS बाइक के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। Kawasaki की इस न्यू धाकड़ बाइक अपने शानदार लुक और डिजाइन के कारण लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। कावासाकी कंपनी हमेशा से रॉयल बाइक्स बनाने के लिए मशहूर है। Kawasaki कंपनी की बाइक्स मार्केट में अलग ही धाक बनाए हुई है। आज के इस लेख में Kawasaki Z650RS Price In India की सारी जानकारी दी गई है।
Kawasaki Z650RS Price In India
Kawasaki कंपनी अपने शानदार लुक और डिजाइन के लिए मार्केट में हमेशा से जानी जाती हैं। उसी को आगे जारी रखते हुए कावासाकी कंपनी ने हाली में अपडेटेड बाइक Kawasaki Z650RS भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। न्यू बाइक की कीमत की बात करे तो ₹6.99 Lakh (Ex Showroom) रहने वाली है।
Kawasaki Z650RS Engine
कावासाकी कंपनी की यह बाइक दमदार इंजन के साथ आती है। न्यू बाइक में 649 सीसी का जोरदार इंजन दिया हुआ है। यह इंजन कॉलिंग इंजन के साथ आती है। जो की इस बाइक को मैक्स पावर 67.31 bhp और 8000 rpm की शानदार पावर को जनरेट करती है। न्यू बाइक में मैक्स टॉक पावर 64 Nm और 6700 RPM सुपर पावर को प्रोड्यूस करता है। यह बाइक 6 मैन्युअल गियर शिफ्ट के साथ आती है।
Kawasaki Z650RS Mileage
कावासाकी की इस अपडेटेड बाइक में 12 litre फ्यूल कैपेसिटी का टैंक दिया हुआ है। कावासाकी के इस बाइक वेरिएंट में माइलेज की बात करें तो इस बाइक में 23.2 km/l माइलेज मिलता है। इस बाइक में डिजिटल फ्यूल मीटर दिया हुआ है। जिससे रियल टाइम फ्यूल देखा जा सकता है।
Kawasaki Z650RS Feature
कावासाकी की इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर, स्पीडों मीटर दिया हुआ है। इस बाइक में डिजिटल फ्यूल गेज का फ्यूचर दिया हुआ है। इसमें स्टैंड अलार्म भी दिया हुआ है। यह बाइक में को फ्यूल इंडिकेटर दिया हुआ है। इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, ब्रेक हेडलाइट, दी हुई है। इन सब फ्यूचर के साथ ही या बाइक शानदार लुक और डिजाइन के साथ देखने को मिलती है।
Kawasaki Z650RS Suspension and
कावासाकी के शानदार बाइक में सस्पेंशन ब्रेक कार्य करने के लिए फ्रंट साइड में टेलीस्कोपिक फोर्क 125mm का सस्पेंशन दिया हुआ है। एक बाइक के बैक साइड में एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ हॉरिजॉन्टल 130mm का शानदार सस्पेंशन दिया गया है। यह बाइक में ड्यूल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम दिया हुआ है। इस बाइक में फ्रंट साइड में डिस्क ब्रेक 272 mm का दिया दिया हुआ है। और पीछे की साइड में भी डिस्क ब्रेक 186 mm का दिया हुआ है।
Kawasaki Z650RS Rivals
कावासाकी की यह बाइक का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला Triumph Trident 660 और Honda CB650R से होगा। यह दोनो बाइक कावासाकी की यह बाइक को टक्कर देते है। इस सब बाइक के फ्यूचर और कीमत लगभग एक समान है।