Honor 90 GT Launch Date in India, 50 MP के शानदार कैमरे के साथ मार्केट मे आ रहा है ये जोरदार स्मार्टफोन

Honor 90 GT Launch Date in India, 50 MP के शानदार कैमरे के साथ मार्केट मे आ रहा है ये जोरदार स्मार्टफोन

Honor 90 GT Launch Date in India : भारतीय स्मार्ट फोन बाजार मे तहलका मचाने आ रहा है। टेक कम्पनी Honor जल्द हि भारतीय बाजार मे इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। आप अगर न्यू स्मार्ट फोन लेने की सोच रहे है। तो आज के इस लेख मे जाने, Honor 90 GT के बारे मे सारी जानकारी।

Honor 90 GT phone
Honor 90 GT phone

Honor 90 GT phone के Display के बारे मे जाने।

Honor 90 GT phone मे आपको शानदार क्वालिटी का HD Display देखने को मिल जाता है। इस फोन के स्क्रीन का साइज 6.69 रहने वाला है। इस स्मार्टफोन मे आपको 144 Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। ओवरआल अच्छे रिफ्रेश रेट के साथ आपको इस स्मार्टफोने मे डिस्प्ले देखने को मिल रहा है।

Honor 90 GT Camera के बारे मे सारी जानकारी।

Honor के Honor 90 GT स्मार्ट फोन मे कैमरे की क्वालिटी दमदार देखने को मिल जाता है। जिससे आप back और Front दोनो और से अच्छी क्वालिटी की इमेज को क्लिक कर पाएंगे। इस स्मार्टफोन के back camera मे आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। 50 MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल + 5 MP का Depth Camera इस मोबाईल मे देखने को मिल जाता है। इस कैमरे से आप 4k मे फ्लेश लाइट के साथ वीडियो रिकॉडिंग कर सकते है। और Front camera 32 MP का सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए देखने को मिल जाता है। सेल्फी कैमरे से भी फुल एचडी क्वालिटी वीडियो बना सकते है।

Honor 90 GT मोबाईल फोन मे कोनसा Processor मिलेगा।

Honor 90 GT स्मार्ट फोन मे आपको Qualcomm का लेटेस्ट पॉवरफुल प्रोसेसर को यूज किया गया है। इस फोन मे आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का 2023 का उपग्रेडेट और लेटेस्ट मिल जाता है।

Honor 90 GT phone मे battery कितने MH मिलती है। और इसके साथ मे कितने वाट का charger मिलता है ?

Honor 90 GT स्मार्टफोन मे बेटरी भी शारदार देखने को मिलती है। इस फोन मे 5000MH कि बैटरी दी गई है। जिसको चार्ज करने के लिए 100W का फास्ट चार्जर USB TYPE C स्लॉट के साथ देखने को मिल जाता है। कम्पनी का दावा है की यह फोन 1% से 100% केवल 25 से 30 मे पुरा फोन चार्ज हो जायेगा।

Honor 90 GT जाने इंडिया मे कब लॉन्च होगा ।

स्मार्ट फोन निर्माता कम्पनी Honor ने अभी Honor 90 GT इसकी ऑफिसियल डेट नही बताई है। लेकिन कई फेमस टेक वेबसाइट के अनुसार कम्पनी इस फोन को भारतीय बाजार मे दिसंबर महीने की 29 तारीक को लॉन्च कर सकती है।

Honor 90 GT की प्राइस भारत मे क्या रह सकती है ?

टेक कम्पनी Honor ने Honor 90 GT कि कीमत को लेकर कोई खुलासा नही करा है। लेकिन चीन मे इस फोन की कीमत 2499 CN¥ है। जो भारतीय मुद्रा मे 29865 रुपये के आस पास होता है। लेकिन कई टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट वेबसाइट जैसे 91Mobiles के अनुसार कम्पनी इस फोन को भारतीय बाजार मे 43,990 रुपये मे इस फोन को लॉन्च कर सकता है।

Honor 90 GT फोन की Storage और Ram कितनी मिलेगी ?

इस Honor 90 GT फोन मे आपको Storage 256 GB और 12 GB की Ram आपको इस फोन मे देखने को मिल जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top