8 रुपये मे 50 Km चलेगा Techo Electra Neo scooter मार्केट लगा रहा आग

8 रुपये मे 50 Km चलेगा Techo Electra Neo scooter मार्केट लगा रहा आग

Techo Electra Neo scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहे है। हाल ही में लॉन्च इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बाजार मे लॉन्च होते ही आग लगा दी है। ये स्कूटर अब तक लॉन्च हुए इलेक्टिक स्कूटर मे से सबसे कम कीमत मे ज्यादा रेंज देने वाला स्कूटर है। जिस कारण इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। 

Techo Electra Neo Features

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम मिलता है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। इस स्कूटर में लो बैट्री इंडिकेटर दिया गया है। जो बैटरी लो होने पर अलर्ट देता है। और इसके साथ ही 12 लीटर का बोट स्पेस मिल जाता है।

Techo Electra Neo Specifications

इस स्कूटर मे 250W मैक्सिमम पावर मिल जाती है। इसमे शानदार BLDC Heavy Duty मोटर दी गई है। इसमे 1.152 kWh की बैटरी कैपिसिटी दी गई है। जो इस कीमत मे काफी सही दी गई है। इसमे ट्यूबलेस टायर दिये गये है। इस स्कूटर मे CBS ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इस स्कूटर का 51Kg वेट के साथ आता है।

SpecificationNeo Standard
Range55 Km
Top Speed25 Kmph
Kerb Weight51 kg
Battery Charging Time4-5 Hrs
Rated Power250 W
Max Power250 W
Price (On-Road)₹44,312
Riding Modes3

Techo Electra Neo Price

Techo Electra Neo

कीमत की बात करे तो अभी तक भारतीय बाजार मे जो इलेक्टिक स्कूटर लॉन्च हुए है। उन सब मे से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत मे मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 44,312 रुपये है। और इतनी कम कीमत बहुत ही शानदार फ्यूचर मिल जाते है।

Techo Electra Neo Range

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे 55km रेंज मिल जाती है। इस मे 25 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इस स्कूटर की बैटरी फुल चार्ज होने मे 4-5 Hrs का टाइम लगता है। कम्पनी की तरफ से बैटरी की 2 साल की वारंटी मिलती है। और मोटर की 1 साल की वारंटी मिल जाती है।

8 रुपये मे ये स्कूटर चलेगा 50 किलोमीटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद 55 किलो मीटर तक चला सकते है। और इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने मे 8 रुपये यूनिट के हिसाब से 8.83 का लगभग खर्चा आएगा।

यह भी पढ़े।

Scroll to Top