खरीदे 2490 रूपये में, एक बार चार्ज करो और 190KM चलाओ, लॉन्च हुआ Ola S1 X 4kWh Electric Scooter

खरीदे 2490 रूपये में, एक बार चार्ज करो और 190KM चलाओ, लॉन्च हुआ Ola S1 X 4kWh Electric Scooter

Ola S1 X 4kWh Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक ने भारत Ola S1 X के एक और नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी ने बड़े 4kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में खतरनाक 190KM की रेंज मिलती है। ओला कम्पनी ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.10 लाख रुपए रखी है।ओला कम्पनी ने अगस्त 2023 में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 वेरिएंट 2kWh और 3kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ में लॉन्च किया था। कम्पनी ने बताया की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अप्रैल 2024 में शुरू की जाएगी।

Ola S1 X 4kWh Electric Scooter Specifications

Ola S1 X 4kWh Electric Scooter

ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 190Km की रेंज सिंगल चार्ज करने पर मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6kW की शानदार पॉवर फूल मोटर दी गई है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक हुए है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडो मीटर, डिजिटल ओडो मीटर दिया हुआ है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 km/Hr है।

Ola S1 X 4kWh Electric Scooter Features

Ola S1 X 4kWh Electric Scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार्जिंग प्वाइंट दिया हुआ है। जिसकी मदत से इस स्कूटर को आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इस स्कूटर में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया हुआ है। जिस कारण यह स्कूटर जल्दी चार्ज हो जायेगा। इस स्कूटर को मोबाईल से वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिवी का फ्यूचर भी दिया हुआ है। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इस स्कूटर को इंटरनेट के साथ कनेक्ट किया सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.3 सेकेंड में 0-40 की स्पीड पकड़ लेता है।

FeatureDetails
ModelOla S1 X 4kWh
Price (Ex-showroom)Rs 1.10 Lakh
Range per Charge190 km
Battery Capacity4 kWh
Top Speed90 km/hr
Motor Power6 kW
BrakesDouble Disc
Tyre TypeTubeless

Ola S1 X 4kWh Electric Scooter App Features

Ola S1 X 4kWh Electric Scooter

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐप कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें कॉल्स और मैसेजिंग का ऑप्शन भी मिलता है। इसके साथ ही इसमें लॉ बैटरी अलर्ट का भी ऑप्शन दिया हुआ है।

Ola S1 X 4kWh Electric Scooter Buy EMI

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10000 रुपए डाउन पेमेंट देकर के 2490 रूपये की हर महीने 48 महीनो तक ईएमआई पर भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते है। इस लोन पर 6.99% का इंटरेस्ट रेट पर मिलता है।

यह भी पढ़े।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top